26ᵗʰ जुलाई कारगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas Celebrate )
26ᵗʰ जुलाई कारगिल विजय दिवस
( Kargil Vijay Diwas Celebrate )
करगिल विजय दिवस क्यों मनाया जाता है ? (Why Kargil Vijay Diwas Celebrate)
कारगिल विजय दिवस 3 मई से 26 जुलाई 1999 तक जम्मू और कश्मीर के कारगिल में लड़े गए युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का प्रतीक है । यह दिन कारगिल युद्ध के नायकों की वीरता और बलिदान को याद करता है और अपने कर्तव्य के दौरान जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देता है ।
भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ 26 जुलाई को मनाया जाता हैं। इस साल 22वीं वर्षगांठ है। साल 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों नेे अदम्य शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। कारगिल विजय दिवस केे मौके पर देेेशवासी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
कारगिल युद्ध को जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के किनारे, 1999 के मई-जुलाई के दौरान लड़ा गया था। इस युद्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 3 हजार सैनिकों को मार गिराया था। यह युद्ध 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था। कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना को कई बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर थे जबकि हमारे सैनिकों को गहरी खाई में रहकर उनसे मुकाबला करना था।
भारतीय जवानों को आड़ लेकर या रात में चढ़ाई कर ऊपर पहुंचना पड़ रहा था, जोकि बहुत जोखिमपूर्ण था। लेकिन भारतीय सैनिकों ने हर चुनौती को स्वीकार किया। कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और अंततः 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। भारत में युद्ध में विजय पताका फहराई और देश के स्वाभिमान के इस प्रतीक को ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया। कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर शहीदों को कोटि कोटि नमन व श्रद्धांजलि दें।
ऑपरेशन विजय»»»➤
I. तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 14 जुलाई को ऑपरेशन विजय की सफलता की घोषणा की और 26 जुलाई 1999 को इस ऑपरेशन को आधिकारिक तौर पर बंद घोषित कर दिया गया , तब से इस दिन को सालाना कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है ।II . ऑपरेशन विजय के अंतर्गत , भारतीय सेना ने 2 लाख से अधिक सैनिकों को जुटाया ।
महत्वपूर्ण जानकारी»»»➤
♦️तीनों सेनाओं प्रमुख»» राष्ट्रपति ( द्रौपदी मुर्मू )
♦️रक्षामंत्री - »»»» राजनाथ सिंह
♦️थलसेना प्रमुख »»» मनोज पांडे
♦️नौसेना प्रमुख »»» आर . हरिकुमार
♦️वायुसेना प्रमुख »»» विवेक राम चौधरी
महत्वपूर्ण दिवस»»»➤
🛑 थलसेना दिवस - 15 जनवरी
🛑 नौसेना दिवस - 4 दिसंबर
🛑 वायु सेना दिवस - 8 अक्टूबर
🛑 विजय दिवस- 16 दिसंबर
🛑 BSF दिवस- 1 दिसंबर
🛑 CISF दिवस- 10 मार्च
🛑 ITBP दिवस - 24 अक्टूबर
🛑 BRO दिवस- 7 मई
🛑 दिल्ली पुलिस दिवस- 16 फरवरी
करगिल विजय दिवस कैसे मनाया जाता है ? (How To Celebrate Kargil Vijay Diwas)
करगिल विजय दिवस पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सेना के बड़े अधिकारिक समेत सभी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हैं और उन्हें नमन करते हैं।
कारगिल विजय दिवस कारगिल के युद्ध नायकों के सम्मान में मनाया जाता है, जो युद्ध के परिणामस्वरूप खो गए थे; मातृभूमि की सेवा करते हुए कर्तव्य की पंक्ति में शहीद हुए सैनिक। हर साल इस दिन, प्रधान मंत्री दिल्ली में इंडिया गेट पर 'अनन्त लौ', अमर जवान ज्योति पर सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देते हैं। भारतीय सेना के योगदान को याद करने के लिए कारगिल सेक्टर और देश भर में अन्य जगहों पर भी समारोह आयोजित किए जाते हैं।
»»»➤ 26 जुलाई 2022 को कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जिसे 1999 में कारगिल युद्ध या कारगिल संघर्ष के रूप में भी जाना जाता है।
»»»➤ पाकिस्तानी सेना ने कारगिल पर कब्ज़ा कर लिया था, जिसे भारतीय सेना ने एक कड़े संघर्ष के बाद सफलतापूर्वक वापस अपने कब्जे में ले लिया।
»»»➤ कारगिल युद्ध आखिरी बार था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण सशस्त्र संघर्ष के रूप में लड़ा गया था।
»»»➤ कारगिल युद्ध भी पहली बार था जब भारत और पाकिस्तान परमाणु शक्ति बनने के बाद सशस्त्र संघर्ष में आए।
»»»➤ पाकिस्तान की इस घुसपैठ का पहली बार मई 1999 में पता चला था, लेकिन उस समय यह मान लिया गया था कि यह आतंकवादी थे और पाकिस्तानी सेना के सैनिक नहीं थे।
»»»➤ लेकिन कुछ सप्ताह में भारत ने पाकिस्तान की इस घुसपेठ का पता लगाया और भारतीय सैनिकों ने कारगिल की ऊंचाइयों पर पाकिस्तान से बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जीत हांसिल की
»»»➤ कारगिल युद्ध से पहले पाकिस्तानी जनरल परवेज मुशर्रफ ने भारतीय सीमा (LOC) में आकर रात गुजारी थी।
»»»➤ इसके बाद भारत ने राजनयिक किया और इस्लामाबाद को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग कर दिया।
»»»➤ 26 जुलाई 1999 तक भारत ने अपनी सभी चोटियों पर फिर से कब्जा किया, जिसके बाद कारगिल संघर्ष समाप्त हुआ।
»»»➤ कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के लगभग 527 जवानों की शहादत और 1363 जवान घायल हुए थे।
Some Qoutes (कारगिल विजय दिवस कुछ कोट्स )
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिलमें है,देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।मातृभूमि के अमर शहीदों को शत् – शत् नमन।🙏
दुनिया करती जिसे सलाम,
वो है भारत का सैनिक महान,
रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल
वो है भारत का जवान।
देश के लिए शहीद हुए जवानों को कोटि-कोटि नमन 🙏🙏💐
गिरा कि गर्व देश का तना रहे,
मरा कि मान देश का बना रहे,
जिसे खयाल था कि सिर कटे मगर
उसे न शत्रु
पांव में
सके झुका।
कारगिल विजय दिवस 2022
Comments
Post a Comment